भदोही – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,दो गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,दो गिरफ्तार

प्रखर भदोही। में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार थाना ऊँज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में वाहन चोरी के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार 1 फरवरी की देर शाम थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बसही नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वाहन चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त जिबराईल उर्फ गूंगे 28 वर्ष पुत्र हरिलाल निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। जिनके कब्जे से दो नाजायज तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आत्म रक्षा में किए गए फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त जिबराईल के बांये पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है जिसकी स्थिति सामान्य है। जिबराईल थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जो वाहन चोरी के उपरांत चोरी के वाहनों से पशु तस्करी का अपराध करता है। मामले में जारी एक बयान में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।