वाराणसी – जिलाधिकारी का एकाउंट सीज 800 लोगों का वेतन रुका

0
1063

वाराणसी – जिलाधिकारी का एकाउंट सीज 800 लोगों का वेतन रुका

प्रकार वाराणसी । वाराणसी जिला प्रशासन की मनमानी की वजह से वाराणसी के तीनों तहसील राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के लगभग 800 कर्मचारियों का वेतन और एरियर फिलहाल रुक गया है । दरअसल जज के आदेश ना मानने पर भूमि अर्जन प्राधिकरण के जज (पीठासीन अधिकारी) ने जिलाधिकारी का खाता सीज कर दिया है। जिसकी वजह से 800 कर्मचारियों का वेतन और एरियर भुगतान रुक गया है, वाराणसी जिला प्रशासन की मनमानी इन दिनों चर्चा में है। भूमि अधिग्रहण मामले में सालों से परेशान आवेदक ने इन अधिकारियों के खिलाफ भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपील दायर कर दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राधिकरण ने इस पर जिला प्रशासन को तत्काल भू स्वामी का 10,70,026 रुपए बढ़े हुए मुआवजे के साथ अदा करने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके अनुपालन में समय सीमा निर्धारित कर दी गई थी। लेकिन आदत से परेशान जिला प्रशासन ने पहले की तरह ही भू स्वामी को यहां वहां दौड़ना शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन की ओर से जज के आदेशों की लगातार अनदेखी की गई । इसके बाद भू स्वामी फिर प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी किरण पाल सिंह के सामने उपस्थित हुआ जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने जिलाधिकारी का सिविल हेड खाता संख्या 2029 सीज कर दिया। जिसकी वजह से वाराणसी के तीनों तहसील राजातालाब, सदर और पिंडरा के CRA अनुभाग के लगभग 800 कर्मचारी, लेखपाल, संग्रह अमीन, संग्रह अनुसेवक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कानूनगो और अन्य का वेतन रुक गया है। भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी के इस निर्णय की चर्चा जिला प्रशासन में खूब हो रही है। वहीं वर्ष से इन अधिकारियों के रवैए को झेल रहे भू स्वामी अब उम्मीद कर रहे हैं कि उनको अब जल्द ही न्याय मिलेगा।