महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रखर डेस्क। मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना को लेकर भ्रामक दावे करने और नेपाल की घटना को महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाने पर 7 लोगों के ‘X’ अकाउंट और 1 इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है उन्होंने नेपाल की घटना को महाकुंभ से जोड़ा और अफवाह फैलाने का काम किया की यह तस्वीरें और वीडियो महाकुंभ की हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि ब्रजेश कुमार प्रजापति नामक व्यक्ति ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल से नेपाल की एक पुरानी घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसे महाकुंभ का बताया था । यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी थी। इसी तरह, अन्य छह सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इसी वीडियो को शेयर कर अफवाह फैलाने का काम किया गया था। यह हैं
ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
राजन शाक्य (@RAJJANS206251)
अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
सत्य प्रकाश नगर (@Satyapr78049500)
प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)
आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305)
पुलिस द्वारा इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।