परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे बाइक सवार युवक आये ट्रैक्टर की चपेट में एक की मौत, एक गम्भीर

परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे बाइक सवार युवक आये ट्रैक्टर की चपेट में एक की मौत, एक गम्भीर

भदोही (प्रखर ब्यूरो) । जनपद के चौरी थाना क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे बाइक सवार दो युवक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भदोही नगर के चौरी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अभय कन्नौजिया 20 वर्ष पुत्र राकेश कन्नौजिया निवासी नोनारी नेवढ़िया जनपद जौनपुर अपने मामा के घर चौरी क्षेत्र के भकोड़ा में आया हुआ था। मंगलवार 4 फरवरी की सुबह वह अपने ममेरे भाई आर्यन कन्नौजिया 18 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार कन्नौजिया के साथ बाइक पर बैठ कर बरवां में परीक्षा केन्द्र देखने जा रहे थे। दोनों कक्षा 10 के छात्र बताए गए हैं और दोनों का सेंटर एक ही विद्यालय में था। रास्ते में चौरी थाने के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया जबकि अभय की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।