जमीनी विवाद में मारपीट एक की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
भदोही (प्रखर ब्यूरो) : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव पुलिस को सौंपने से मना कर दिया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी मयफोर्स डटे हुए हैं और परिजनों को मनाने का क्रम जारी है।
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिहरोजपुर गांव में विगत शनिवार 1 फरवरी की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के लगभग दर्जन भर लोगों ने पहले पक्ष के रंजय यादव 28 वर्ष पुत्र दयाशंकर यादव को लाठी डंडों से पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे गम्भीर अवस्था में वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार 4 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत होने की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रंजय तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसे चार वर्ष की दो जुड़वां बच्चियां और एक पांच वर्ष का बच्चा है।
उसकी मौत की खबर पर सुबह से ही घर पर लोगों का हुजुम लगा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले को सम्हालने में लगी हुई है। शाम को शव घर पहुंचने पर जहां पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया है। घटना को लेकर परिजनों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। समाचार दिए जाने तक पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। इस विषय में अभी तक कोई नयी जानकारी नहीं मिल पाई है।