महाकुंभ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ के साथ लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ के साथ लगाई आस्था की डुबकी

प्रखर डेस्क। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 के इस 144 साल बाद बने संयोग की महापर्व में दिव्य स्नान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार मौजूद रहे। महाकुंभ परिक्षेत्र में पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी के साथ वो महाकुंभ में घाट पर स्टीमर से जायजा लिया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। स्नान के बाद पीएम मोदी मां गंगा की पूजा-अर्चना भी किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई। गौरतलब है कि इससे पहले 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। जिसके बाद इस दिव्य और भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हुआ था। राज्य सरकार के सूचना विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई है। वहीं 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए इस महाकुंभ में 4 फरवरी मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे।