भदोही – मूसी पुल पर हुई सड़क दुघर्टना में दो घायल एक गम्भीर, किया गया रेफर
भदोही (प्रखर ब्यूरो) जनपद में लगातार तीन दिन से हो रही सड़क दुघर्टनाओं की कड़ी में एक दुर्घटना और जुड़ चुकी है। बुधवार 5 फरवरी की सुबह लगभग दस बजे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सम्हई भटानी गांव के बगल में स्थित मूसी पुल के पास एक बाइक और चार पहिया वाहन में हुई जबरदस्त टक्कर में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं चार पहिया वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हालांकि घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग दस बजे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव निवासी शम्भू शंकर पाठक 40 वर्ष गांव के ही अपने एक साथी डब्बू पाठक के साथ भदोही नगरपालिका में प्लम्बरिंग का काम करने जा रहे थे। वे जैसे ही मूसी पुल के पास पहुंचे उसी समय भदोही से ज्ञानपुर की तरफ जा रही चार पहिया वाहन अर्टिगा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में चार पहिया वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
घटना के बाद जहां कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया वहीं मौके पर स्थानीय निवासियों और राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से गम्भीर रूप से घायल दोनों लोगों को ज्ञानपुर स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर डब्बू पाठक को अन्यत्र के लिए रेफ़र कर दिया गया है। वहीं शम्भू शंकर पाठक का इलाज चल रहा है।