भदोही में भीषण चोरी, लाखों के गहने और नगदी उठा ले गए चोर

भदोही में भीषण चोरी, लाखों के गहने और नगदी उठा ले गए चोर

शातिर चोरों ने दिया बुद्धिमानी का परिचय, ताला तोड़कर खंगाली हवेली फिर लगा दिया नया ताला

भदोही (प्रखर ब्यूरो) : जनपद में एक बार फिर लाखों के गहने और नगदी रूपयों की भीषण चोरी होने की बड़ी जानकारी मिली है। घटना के बाद पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
मामला भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकसिखारी गांव का है। जहां एक ही परिवार के कुल सात लोगों का परिवार मुम्बई में रहकर बिजनेस करता है और गांव की हवेली जिसमें कई कमरे बने हुए हैं, खाली ही रहती है। मुंबई में बिजनेस करने वाले इन लोगों के परिवार का कोई सदस्य जब कभी किसी काज-प्रयोजन को लेकर गांव आता है तो हवेली में बने अपने कमरे में कुछ दिन बिताकर फिर वापस मुम्बई लौट जाता है। सभी लोगों ने अपने-अपने कमरों में ताला बंद कर रखा है जबकि मेन गेट पर लगे शटर में भी सुरक्षा के मद्देनजर दो ताले हमेशा बंद रहते हैं। गुरूवार 6 फरवरी की सुबह परिवार के एक सदस्य गोविन्द मिश्रा की पत्नी शकुंतला देवी के मायके में परसों वैवाहिक कार्यक्रम है जिसमें सम्मिलित होने के लिए शकुंतला देवी अपने पति गोविन्द के साथ आज गुरूवार की सुबह ट्रेन से उतरने के बाद गांव स्थित अपनी हवेली पर पहुंची।

जहां उनकी जेठानी सरोजा देवी स्वर्गीय शेषधर मिश्रा के पास उनके कमरे और मेन गेट की चाबियां थीं। जिनसे चाबी लेकर जब उन्होंने मेन गेट पर लगे ताले को खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला। काफी मशक्कत के बाद उस ताले को तोड़ा गया और जब शकुंतला देवी अपने पति के साथ अंदर घुसीं तो घर के अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। हवेली में जितने भी कमरे थे, सभी के ताले टूटे हुए थे और कमरों का सारा समान बिखरा हुआ था। यह दृश्य देखकर उपस्थित परिजनों में हाहाकार मच गया। गोविन्द मिश्रा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस आवश्यक पूछताछ और कागजी कार्यवाही के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यहां उल्लेखनीय है कि चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने शातिर होने के साथ-साथ अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय भी दिया है। चोरों ने मेन गेट शटर पर नया ताला लगा दिया था जिसके कारण काफी मशक्कत के बाद भी पुरानी चाबी से वह नहीं खुल पाया था और अंततः उस ताले को तोड़कर लोगों को अंदर जाना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में दबी जुबान से इस बात की चर्चा भी है कि चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि बहुत खास व्यक्ति ही हो सकता है। पुलिस यदि कड़ाई से पूछताछ करे तो यह मामला खुलने में देर नहीं लगेगा।