महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग सेक्टर 18 में 100 शिविर जलकर राख
प्रखर डेस्क। महाकुंभ 2025 से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर भीषड़ आग लगी है। जिसमें 100 से अधिक शिविर के जलने का अनुमान है।मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के सेक्टर-18 में ये आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद शिविर में ये भीषण आग लगी है। फिलहाल आग को काबू में करने की कोशिश जारी हैं, जनहानि की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। इस आग में 100 शिविर जलकर हुए खाक हो गए हैं। शिविर में मौजूद लोगों के मुताबिक, आग में लगभग 100 टेंट जलकर राख हो गए। लोगों का कहना है कि आग पीछे से आई और फिर पूरे शिविर में लगती चली गई। इसके बाद लोग अपने-अपने टेंट छोड़ कर भाग गए। लोगों ने बताया कि 5 मिनट के अंदर ही दमकल गाड़ियां आ गई और 15 मिनट में आग बुझा ली गई है। इस अग्निकांड में कोई घायल नहीं हुआ है। बतादें कि महाकुंभ में इसके पहले भी 30 जनवरी को सेक्टर-22 में आग लगी थी। इसकी चपेट में कई पंडाल आ गए थे। उस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ में मौजूद थे और 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। इस आग में भी जन धन की कोई हानि नहीं हुई थी।