पुलिस ने बीस चार पहिया वाहनों का किया चालान
पांच वाहनों से उतारे गए हूटर, 15 पर लगी थी काली फिल्म
प्रखर खेतासराय(जौनपुर)मोहम्मद अरशद । एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को चार पहिया वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान बीस चार पहिया वाहनों का चालान करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया। पुलिस टीम ने वाहनों की सघन तलाशी भी ली। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित पुलिस टीम में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, कस्बा इंचार्ज तारीक अंसारी ने शुक्रवार को शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे स्थित खेतासराय कस्बा के मुख्य चौराहे पर घंटे देर तक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने सभी छोटे बड़े चार पहिया वाहनों को रोक कर उसकी सघन तलाशी ली। कुछ वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म और हूटर को बेहद ही बारीकी से छानबीन किया गया। जिसमें पंद्रह वाहनों पर लगी काली फिल्म उतारते हुए पांच हूटर उतार कर जब्त करते हुए बीस वाहनों का चालान किया गया। खेतासराय पुलिस टीम की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा । इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त नकेल कसने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर यह जांच पड़ताल की जा रही थी। टीम में कांस्टेबल बृकेश यादव, राजकुमार , जितेन्द्र कुमार यादव, होमगार्ड पवन यादव अन्य रहे।