झूठ और परिवारवाद की राजनीति पर पूर्ण विराम – योगी आदित्यनाथ

झूठ और परिवारवाद की राजनीति पर पूर्ण विराम – योगी आदित्यनाथ

प्रखर डेस्क। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या के मिल्कीपुर में मिली जीत ये साबित करती है कि जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। उन्होंने ने कहा कि जनता ने डबल इंजन सरकार का चुनाव किया है और सेवा-सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अपनाया है। सपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सपा चाहे कितना भी झूठ का सहारा ले या प्रोपेगेंडा करे, मगर जनता ने सपा को सबक सिखाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान को जीत की बधाई दिया साथ मिल्कीपुर के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और एनडीए के सहयोगी दलों को भी बधाई देते हुए योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने झूठ और लूट की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए ये परिणाम दिया है। उन्होंने वहां के लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने बीजेपी पर जो विश्वास जताया है उसे उनकी सरकार पूरा करेगी मिल्कीपुर को विकास के पथ पर डबल इंजन की सरकार में दौड़ाया जाएगा।