पंचर टायर बदलते समय मालवाहक वाहन ने मारी टक्कर, दो तीर्थयात्रियों की मौत, सात गम्भीर
– बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाते समय भदोही में हुआ हादसा
प्रखर भदोही। जनपद के थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग विक्रमपुर ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो वाहन में मैजिक वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मार देने से दुर्घटना में जहां स्कार्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार 8 फरवरी की भोर में लगभग साढ़े तीन बजे थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत बिक्रमपुर ओवर ब्रीज पर स्कार्पियो वाहन व मैजिक वाहन से श्रद्धालु महाकुम्भ स्नान हेतु वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे। विक्रमपुर ओवरब्रीज पर स्कार्पियो पंचर हो जाने से टायर बदलने के दौरान पीछे से आ रही मैजिक वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया। इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार कुल 11 लोगों में 9 लोग गम्भीर रूप घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल ईलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों दिलीप कुमार पाण्डेय 55 वर्ष पुत्र कामेश्वर पाण्डेय की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में जबकि आशा पाण्डेय 48 वर्ष पत्नी प्रदीप पाण्डेय की मौत ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान हो गई। जबकि चालक सहित अन्य सवार 7 लोगों निर्भय कुमार पुत्र उदय सिंह, आशा पाण्डेय, ज्योति, तनु, सुजीत पाण्डेय , कामेश्वर पाण्डेय, अंजली कुमारी, निकू पाण्डेय समस्त निवासीगण ग्राम शेरधारी जिला गया बिहार का ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज चल रहा है।