सोनभद्र – पुजारी ने भगवान शिव और माता पार्वती को मृतक बताकर मंदिर की जमीन अपने नाम कराया दर्ज
प्रखर डेस्क। सनातन धर्म में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उसे जीवित माना जाता है। इसी लिए मंदिर में स्थापित मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कराई जाती है और भगवान को भोग लगाया जाता है। वहीं सोनभद्र के एक पुजारी ने भगवान शिव और माता पार्वती को ही मृतक घोषित करके मंदिर की जमीन अपने नाम करा लिया है। भगवान शिव और माता पार्वती के नाम से बने ट्रस्ट (शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति) की जमीन को मंदिर के ही पुजारी ने भगवान शिव और माता पार्वती को मृत दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया यही नहीं जमीन पर पुजारी ने अपने लोगों द्वारा दुकान खुलवा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। बतादे कि
महाशिवरात्रि को लेकर जहां पूरा देश अपने-अपने अंदाज से मनाने के लिए उसकी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर की ही जमीन को हथियाने का मामला चर्चा में बना हुआ है। जानकारी के अनुसार सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव द्वार मंदिर की अपनी पौराणिक कथाएं, मान्यताएं हैं । जानकारों की माने तो यह मंदिर 11वीं सदी का है। इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित है। पर्यटन के लिहाज से भी यह मंदिर महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां श्रावण मास में एक माह के लिए मेला लगने के साथ ही शिवरात्रि, बसंत पंचमी जैसे अवसरों पर मेला लगता है। अति प्राचीन मंदिर होने के कारण इसकी महत्ता भी अधिक बताई जाती है। इसी शिव मंदिर पर यहां के पुजारी की नियत खराब हो गई और उसने भगवान को ही मृत दिखाकर जमीन हड़पने की साजिश रच डाली इसकी जानकारी होने के बाद मंदिर समिति में हड़कंप मच गया। समिति के लोगों के द्वारा मामले की शिकायत जिला के आला अधिकारी से की गई। इस मामले में जिला अधिकारी ने जांच कर जल्द कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। पुजारी के इस कृत्य से मंदिर की पवित्रता और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोग और श्रद्धालु बेहद नाराज हैं। मंदिर समिति के मुताबिक, पुजारी न केवल मंदिर की संपत्ति को हड़पने में लगा था, बल्कि मंदिर में चढ़ाए गए चढ़ावे को भी अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल कर रहा था। मामला के मीडिया में आने के बाद अब अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।