महाकुम्भ में फिर उमड़ी भारी भीड़ कई जिलों की सीमाएं सील

0
447

महाकुम्भ में फिर उमड़ी भारी भीड़ कई जिलों की सीमाएं सील

प्रखर डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन अब चौकन्ना है। महाकुंभ ने इस समय जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज शहर पूरी तरह से जाम है। शहर की सीमाओं पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। आस-पास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है। वाराणसी की स्थिति बहुत ही खराब है यहां की भीड़ को देखते हुए अधिकारी खुद इसको नियंत्रित करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वही सीमावर्ती जिलों में भी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने जिलों में सड़कों पर उतर गए हैं और स्तिथि संभालने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में यात्री भारी संख्या में कई जिलों से होते हुए पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज के आस-पास कई जिलों में भारी जाम लग गया है। कौशांबी के कोखराज बाईपास पर डायवर्जन के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। भीड़ इतनी अधिक है कि स्थिति संभालना चुनौती बन गई है। यहां एसपी, पुलिस और पैरामिलिट्री जवान भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए है। दूसरी तरफ मिर्जापुर में प्रयागराज जनपद से जुड़े सड़कों पर भारी ट्रैफीक जाम लगा हुआ है। मिर्ज़ापुर-प्रयागराज मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। मिर्ज़ापुर-औराई मार्ग और मिर्ज़ापुर-गोपीगंज मार्ग पर भारी संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी हैं । हजारो की संख्या में गाड़िया सड़कों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। वाराणसी, भदोही, गाजीपुर,जौनपुर के बार्डर भी गाड़ियों से ठसाठस भरे हुए हैं। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर कहा, प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए और सभी सड़कों को टोल फ्री किया जाय ताकि जाम से छुटकारा मिल सके और जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।