कोचिंग संस्था FIITJEE का फ्राड, संचालकों के खाते सीज, विद्यार्थियों के भविष्य पर ताला

0
380

कोचिंग संस्था FIITJEE का फ्राड, संचालकों के खाते सीज, विद्यार्थियों के भविष्य पर ताला

प्रखर डेस्क। बच्चों और अभिभावकों को बड़े बड़े सपने दिखाने वाली कोचिंग संस्था FIITJEE के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके संस्थापक दिनेश गोयल के बैंक खातों को सीज करना शुरू कर दिया है। बता दें कि FIITJEE कोचिंग संस्थान ने नोएडा और गाजियाबाद में अचानक अपने क्लासेस बंद कर दिए हैं। इसके बाद अभिभावकों ने FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है जिसमें FIITJEE के संचालक दिनेश गोयल के खातों को पुलिस ने सीज किया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 11 करोड़ 11 लाख रुपये की रकम सीज की जा चुकी है। बता दें कि FIITJEE के खिलाफ पुलिस की जांच अभी जारी है. अभी उसके संस्थापक दिनेश गोयल के अन्य बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को दिनेश गोयल के 172 करेंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली है। इन खातों में से अब तक 12 खातों की पड़ताल कर 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए हैं। दिनेश गोयल के अन्य खातों का पता लगाया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई जारी है। इसी के साथ वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच हो रही है। FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा-गाजियाबाद के FIITJEE सेंटर अचानक बंद हो गए थे। जिसके बाद उन छात्रों के माता-पिता जिन्होंने नीट, आईआईटी समेत कई एग्जाम की तैयारी करवाने के लिए अपने बच्चों का दाखिला इस कोचिंग संस्थान में करवाया था, जिसके लिए उन्होंने लाखों रुपये कोचिंग संस्था FIITJEE को दिए थे। उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। मीडिया में इस फर्जीवाड़े की खबर आने के बाद पुलिस और साईबर अपराध की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए FIITJEE के निदेशक दिनेश गोयल के खातों को सीज करना शुरू कर दिया है।