दुकान का ताला काट कर हजारों की चोरी,हड़कंप,पुलिस बूथ से चंद कदम दूरी पर हुई वारदात

0
156

दुकान का ताला काट कर हजारों की चोरी,हड़कंप,पुलिस बूथ से चंद कदम दूरी पर हुई वारदात

– आधा दर्जन से अधिक चोरियां, खुलासा एक भी नहीं

प्रखर खेतासराय(जौनपुर)। कस्बा के मुख्य चौराहा स्थित गुलशन मार्केट में बीती रात चोरों ने किराने की एक दुकान का ताला काट कर हजारों रुपए की चोरी कर दहशत फैला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर गलैंडर मशीन, लोहे की आरी को मौके पर छोड़ दिए हैं। पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर हुई इस भीषण चोरी से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप है। आजमगढ़ जनपद के फुलेश ग्राम निवासी संजय गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता का नगर पंचायत खेतासराय कस्बा के गुलशन मार्केट में सुरती सुर्ती, सुपाड़ी, कत्था, गुटका पान व जनरल स्टोर की थोक दुकान है। रोज की तरह बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। मंगलवार की सुबह आठ बजे शाहगंज मंडी जाने के लिए दुकान पर पहुंचे तो शटर का चारों ताला कटा हुआ था। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले में रखा हुआ 50 हजार नकद और इतने का गुटखा, सुपारी, कत्था अन्य सामान गायब था। जिसे देख कर वह घबरा गए। मामले की जानकारी यूपी डायल 112 पर पुलिस को दिए। कस्बा इंचार्ज तारिक अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किए। पुलिस ने घटनास्थल से एक गलैंडर मशीन, लोहे की आरी चारों कटा हुआ ताला व अन्य सामान बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दुकानदार संजय गुप्त ने बताया कि इसके पहले भी मेरी दुकान में चोरी हुई थी लेकिन पुलिस ने उस मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया। सनद रहे कि नगर पंचायत खेतासराय के उत्तरी छोर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक महीने के अंदर चोरों ने पांच बार में एक लाख से अधिक की चोरी कर दहशत फैला दी। लेकिन खेतासराय पुलिस ने अभी तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया। पुलिस बूथ से चंद कदम दूर मुख्य मार्ग बड़े व्यावसायिक इलाके में बीती रात हुई चोरी से नगर के व्यापारियों में भारी दहशत बनी है । लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।इस संबंध मे जानकारी के लिए कस्बा चौकी इंचार्ज तारिक अंसारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर कई बार रिंग जाने पर फोन नहीं उठा।