कोणार्क कंपनी में आंख के शिविर में गुरुवार को आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम निःशुल्क करेगी जांच

0
125

कोणार्क कंपनी में आंख के शिविर में गुरुवार को आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम निःशुल्क करेगी जांच

प्रखर थानागद्दी। चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित एजबेस्टस कंपनी में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में वाराणसी के शंकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम जांच कर निदान करेगी। कोणार्क सीमेंट फाइबर चादर बनाने वाली यू ए एल उत्तर प्रदेश कंपनी के पर्सनल मैनेजर डी एन उपाध्याय ने बताया कि कांची कामककोटि मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित वाराणसी की प्रसिद्ध आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों का दल 13 फरवरी गुरुवार को नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन किया जाएगा।लेंस प्रत्यारोपण और निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयों का भी वितरण होगा। जांच कंपनी परिसर एवं आपरेशन शंकरा अस्पताल वाराणसी में होगा।