ड्रोन कैमरे से होगी खेतासराय के होली जुलूस की निगरानी,शरारती तत्वों पर पुलिस का शिकंजा, दोषी जाएंगे जेल
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के अति संवेदनशील खेतासराय कस्बा में निकलने वाले होली जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से संजीदा हो गया है। होली पर हुड़दंग के नाम पर अमन चैन खराब करने वालों पर पुलिस ने अभी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि होली पर निकलने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। पवित्र महीना रमजान के त्यौहार को देखते हुए इस बार खास चौकसी प्रत्येक गली मोहल्ले में की जाएगी। शरारती तत्व कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान की निगरानी में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए होली जुलूस समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बताया कि नगर में तीन स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है । नेशनल हाईवे स्थित ओरिएंटल बैंक के पास, दूसरा होलिका दहन खुटहन मार्ग पर दुर्गा मंदिर और तीसरा ऐतिहासिक प्राचीन काली मंदिर के पास दुर्गा नगर मोहल्ले में जलाई जाती है। पिछले 14 वर्षों से उनकी निगरानी में होलिका दहन करके होली के दिन गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाता है। जिसमें सेंट्रल पीस कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य गण जुलूस में आगे आगे आपसी सौहार्द बनाने के लिए उपस्थित रहते हैं। डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के समक्ष अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक सभी लोग रंग खेलेंगे। उसके बाद दो बजे से होली का विशाल जुलूस बाजे गाजे के साथ नगर में निकल जाएगा। यह जुलूस खेतासराय के मुख्य मार्ग, मुख्य चौराहा, पुरानी बाजार होते हुए दुर्गा नगर मोहल्ला स्थित काली मंदिर के पास पहुंचेगा। यहां होली की राख उड़ाने के बाद फिर गोला बाजार में पहुंच कर वहीं जुलूस का समापन किया जाएगा। डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने अन्य धर्म के लोगों से अपील किया है कि वह इसमें पूरी तरह से सहयोग दें। किसी तरह की शिकायत किसी के खिलाफ नहीं मिलनी चाहिए। वरना जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ प्रशासन बहुत ही सख्त कार्रवाई करेगा। बैठक में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, खेतासराय नगर पंचायत के अध्यक्ष सपा नेता वसीम अहमद, सैयद ताहिर ,मोहम्मद असलम ने होली जुलूस में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सफर शेख,
कपूरचंद जायसवाल, सभासद शमीम अहमद इलियास उर्फ मोनू सभासद अन्य उपस्थित रहे।