जौनपुर महोत्सव का भव्य आगाज, 12 मार्च को सीएम योगी देंगे जोड़ों को आशीर्वाद
प्रखर जौनपुर । 10 मार्च: जिले में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव की शुरुआत आज शाम से होने जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से महोत्सव में 1000 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च को जौनपुर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।
महोत्सव में शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, जबकि पुलिस बल को पूरे क्षेत्र में तैनात किया गया है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि महोत्सव में जनपद के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें जिले की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। जिला प्रशासन महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में जिलेभर के लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं।