होली को लेकर पूर्वांचल में हाई अलर्ट, वाराणसी समेत सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी
प्रखर वाराणसी। रंगों के त्योहार होली को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्वांचल के सभी जिलों, खासकर वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर और बलिया में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। होली के दौरान किसी भी अराजक तत्व द्वारा शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। वाराणसी के पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने बताया कि शहर में 150 से अधिक प्वाइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस ने होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके लिए वाराणसी के दशाश्वमेध, गोदौलिया, चेतगंज, लंका, भेलूपुर और मडुआडीह जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग पर सख्ती: पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने, जबरदस्ती रंग लगाने या हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर: फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी के अलावा गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
महिलाओं से जुड़े छेड़छाड़, अभद्रता या अन्य अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है। रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक: प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी होती है या शरारती तत्व गड़बड़ी फैलाते हैं, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (112) पर सूचना दें।
धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर विशेष निगरानी
होली के दौरान मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन मंदिर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अगर किसी को किसी भी तरह की असुविधा या शिकायत हो, तो वह निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों 112,1090 और 1073 पर संपर्क कर सकता है। पूर्वांचल के जिलों में 200 से अधिक पुलिस गश्ती वाहन, 5000 पुलिसकर्मी, पीएसी की 10 कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।