चंदौली – गंगा में डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत

चंदौली – गंगा में डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत

प्रखर चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय घाट पर बर्थरा निवासी 38 वर्सीय पवन गुप्ता स्नान करने गया गंगा में डूबने से मौत हो गयी । बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही परिजनों को सूचना दिया । चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकला गांव निवासी पवन गुप्ता बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान करने आया था । वह अपनी स्विफ्ट जार कार पुल के बगल में खड़ी करके पुल के बगल से उतर कर डोमाने गंगा तट पर पहुचकर अपनी कपड़े उतारकर स्नान करने लगा । अचानक उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया । घाट पर मछली मार मल्लाहों ने देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचना देने के बाद गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला । किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बलुआ थाने पहुँचे मृतक के परिजन पिता दशरथ, पत्नी पूजा ,पुत्र शिवम,पुत्री प्राची का रोकर बुरा हाल रहा । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।