योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव से पूछा उनके आदर्श कृष्ण या औरंगजेब !

योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव से पूछा उनके आदर्श कृष्ण या औरंगजेब !

प्रखर डेस्क। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद मंगलवार को संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे। यात्रा का कादीपुर सरदार पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। डॉ. संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को यह तय करना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान कृष्ण को। उन्होंने कहा कि निषाद समाज निषादराज को अपना आदर्श मानता है और वर्तमान में भगवान राम को आदर्श मानने वाली सत्ता चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो पिछली सरकारों में थे और अब बीजेपी सरकार में भी मलाई काट रहे हैं। साथ ही, सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता अपने भाषणों से पार्टी का दुर्भाग्य तय कर रहे हैं। उन्होंने इसे “समाजवादी पार्टी से समाप्तवादी पार्टी बनने की प्रक्रिया” करार दिया और सपा नेतृत्व को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की सलाह दी। मंत्री संजय निषाद ने जोर देकर कहा कि निषाद समाज के वोटर और कार्यकर्ता पूरी तरह से निषाद पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा, “दल वाले साथ रहेंगे, लेकिन दलबदलू दल बदलते रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है और सोनभद्र तक जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य मछुआ समाज के आरक्षण और अन्य लंबित मुद्दों को उठाना है। मंत्री ने कहा कि इतिहास की किताबों में यह पढ़ाया जाना चाहिए कि कौन कितना क्रूर था। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्रूरता पर जश्न मनाना और मेले लगाना कहां तक सही है। उन्होंने कहा कि आदर्शों पर मेले लगते हैं, जहां से लोग प्रेरणा लेते हैं। गौरतलब है कि संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा की शुरुआत 30 नवंबर 2024 को मां शाकंभरी देवी शक्तिपीठ, सहारनपुर से हुई थी। इस यात्रा के माध्यम से निषाद पार्टी मछुआ समाज के आरक्षण समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर जनजागरूकता फैला रही है।