पोस्टमैन की अवैध वसूली से लोग परेशान सरकारी के बजाए प्राइवेट कर्मचारी से बटवाई जा रही है डाक

पोस्टमैन की अवैध वसूली से लोग परेशान सरकारी के बजाए प्राइवेट कर्मचारी से बटवाई जा रही है डाक

– करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में चल रहा है खेल

प्रखर जौनपुर। जिले के करंजाकला विकास खंड अंतर्गत दर्जन भर गांवों में डाक बांटने की एवज में लोगों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। डाकपाल द्वारा पासपोर्ट, पैन,आधार कार्ड के एवज में खुलेआम सुविधा शुल्क मांगे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। हद तो तब हो गई जब निर्धारित पोस्टमैन से डाक न बटवा कर प्राइवेट कर्मचारी से डाक बटवाई जा रही है। इससे डाक विभाग की किरकिरी भी खूब हो रही है। विभागीय अधिकारियों की जानकारी में चल रहे इस बड़े खेल से सरकारी महकमे के अफसरों पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डाक विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इसका नमूना करंजाकला विकासखंड के ग्राम सभा परसनी, हैदरपुर, जमालपुर, पदुमपुर, सिद्धिकपुर, डेरायूसुफ, रामपुर समेत, समेत अन्य गांवों में देखने को लगातार मिला है। जहां आमजन की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि डॉक की एवज में उनसे अवैध वसूली की जाती है। इसका खुलासा तब हुआ जब परसनी ग्राम सभा में तैनात पोस्टमैन एकलव्य सागर के स्थान पर शशिकांत नामक प्राइवेट कर्मचारी डाक वितरित करते हुए पाया गया। गांव के कृष्ण दत्त मौर्य का पैन कार्ड विभागीय वेबसाइट पर 15 मार्च को डिलीवरी दिख रहा था। लेकिन वह इसे अपने पास रखे हुए था। जब व्यक्ति लेने गए तो उनसे ₹50 की मांग करने लगा।
बोला हम प्राइवेट कर्मचारी हैं 100 ₹50 हमें अलग से चाहिए।
इस पूरे मामले की जानकारी सिद्धिकपुर डाकघर के पोस्ट मास्टर दुष्यन्त सिंह को बखूबी है। उनसे जब पूछा गया कि एकलव्य के स्थान पर शशिकांत कैसे डाक बांट रहा है तो बोले वह छुट्टी पर गया है। फिलहाल आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीवन बीमा के पॉलिसी बांड, पासपोर्ट के एवज में अवैध वसूली करते हुए जबरन रुपए मांगे जा रहे हैं। यही नहीं दूसरे अन्य गांव में भी कई अन्य लोगों से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस देने की बदले में रुपए की मांग की जाती है। जिसने पैसा दे दिया उसका जरूरी प्रपत्र दे दिया जाता है। वरना उसे पोस्टमैन लेकर टहलता रहता है।

पीएमजी को पत्र भेजकर हुई शिकायत

उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता व परसनी ग्राम निवासी शिक्षक नेता प्रशांत मिश्रा ने पोस्ट मास्टर जनरल ऑफ उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजा है। मंगलवार को भेजे गए इस पत्र में क्षेत्र के प्राइवेट कर्मचारियों से वितरित किये जा रहे डाक और इस अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इससे विभाग की साख को बट्टा लग रहा है।