चंदौली – ट्रेन से कटकर दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत,500 मीटर तक घिसटती रही लाश इयरफोन बना काल
– रेलवे फाटक पार करते समय
प्रखर चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर स्थित बंद रेलवे फाटक पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इयरफोन लगाए दो बाइक सवार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों युवक फुटबॉल खिलाड़ी थे और सुबह अभ्यास के लिए मैदान जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान (22) दयालपुर स्थित ननिहाल में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी भी था। इसी तरह, जीवनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का पुत्र आकाश यादव (22) भी फोर्स की तैयारी कर रहा था और फुटबॉल खेलता था। दोनों दोस्त रोजाना की तरह सुबह 6 बजे बाइक से तारापुर स्थित खेल मैदान के लिए निकले।
आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वे तारापुर रेलवे फाटक पर पहुंचे, तो फाटक बंद मिला। जल्दी पहुंचने की चाह में दोनों ने बाइक समेत रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की। कानों में इयरफोन होने की वजह से वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। गेटमैन ने जोर-जोर से चिल्लाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे सुन नहीं पाए। इस दौरान पीडीडीयू नगर की ओर जा रही मेमो ट्रेन तेज रफ्तार से आई और दोनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने के बाद बाइक इंजन में फंस गई और करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बाइक को इंजन से अलग किया। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही। जब दोनों खिलाड़ी नियत समय पर मैदान नहीं पहुंचे, तो वहां पहले से खेल रहे युवकों को चिंता हुई। कुछ ही देर में हादसे की खबर मैदान तक पहुंची, जिससे सभी स्तब्ध रह गए। पहचान होने के बाद घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।
अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “दोनों युवा खिलाड़ी परिवारों के गर्व थे, लेकिन इयरफोन ने उनके जीवन की डोर छीन ली। दोनों युवकों की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्रमोद पासवान की मई में शादी होने वाली थी, जबकि आकाश यादव की बहन की शादी एक महीने बाद थी। लेकिन यह खुशी मातम में बदल गई।