चकिया में भारी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी बरामद, तस्कर मौके से फरार
प्रखर चंदौली चकिया। विकासखंड के ड्डही सुही ग्राम सभा स्थित एक मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। सटीक सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने यह बड़ी कार्यवाही की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बाबूलाल के निजी मकान से लकड़ी की भारी खेप जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹80,000 आंकी गई है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। चकिया क्षेत्र के जंगलों में बहुमूल्य सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई लगातार बढ़ रही है, जिससे वन क्षेत्र का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। सूत्रों के अनुसार, वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से तस्कर बेखौफ होकर अवैध कटाई कर रहे हैं। फरार अभियुक्त पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पहले से मुकदमे दर्ज हैं। वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जंगलों की अवैध कटाई पर रोक लग सके।