अपना दल के विधायक ने अतीक के गुर्गे संग मिलकर कब्जाई जमीन मुकदमा दर्ज
प्रखर डेस्क। प्रयागराज में अपना दल (एस) के विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ जबरन जमीन कब्जाने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे फहीम को भी सहअभियुक्त बनाया गया है। शिकायतकर्ता शाह फैसल ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें वाचस्पति सहित अन्य आरोपियों पर अवैध रूप से जमीन हड़पने, दस्तावेजों में हेरफेर करने और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। शाह फैसल का आरोप है कि वाचस्पति और अन्य आरोपियों ने अवैध रूप से धन कमाने की नीयत से गलत दस्तावेज तैयार कर जमीन बेची। उन्होंने षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से खतौनी में नाम दर्ज कराकर जमीन हड़प ली। एफआईआर में वाचस्पति, फहीम जैद, जसीम अहमद, अरविंद, प्रमोद केसरवानी, अमित शुक्ला, विकास और उदय यादव समेत एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वाचस्पति पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में थे और 2004 में लोकसभा चुनाव लड़े थे। 2007 में बीएसपी के टिकट पर विधायक बने, लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। 2014 में सिराथू सीट से सपा के टिकट पर जीत दर्ज की। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपना दल (एस) का दामन थामा। वह कौशांबी जिले की सिराथू सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।