सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना का हंगामा, पुलिस से झड़प में कई घायल
प्रखर डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। सांसद के आवास पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भयंकर झड़प हुई, जिसमें इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। गौरतलब है कि हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज किया है।
जानकारी के अनुसार करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर घुसने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। विरोध प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने आवास के गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस झड़प में इंस्पेक्टर हरीश पर्वत सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। बतादें कि इस पूरे मामले की जड़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन की वह कथित टिप्पणी है, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को “गद्दार” बताया था। वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते सुना गया कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। वीडियो में उन्होंने कहा कि हम औरंगजेब की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा के उसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है।
सपा सांसद की इस टिप्पणी से करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि राणा सांगा जैसे वीर योद्धा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है, और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। पुलिस के मुताबिक, उग्र प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।