माता पिता के आशीर्वाद व संघर्ष से ही मिलती है सफलता- योगी आदित्यनाथ

माता पिता के आशीर्वाद व संघर्ष से ही मिलती है सफलता- योगी आदित्यनाथ

सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के माता की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

प्रखर पिंडरा। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि माता पिता के आशीर्वाद व संघर्ष से ही पुत्र की प्रगति होती है। आज ओमप्रकाश राजभर ने माता से मिले आशीर्वाद से पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कर पुण्य का काम किया है, जो समाज के लिए अनुकरणीय होगा। योगी आदित्यनाथ ने उक्त बातें शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गांव फत्तेपुर खौन्दा (सिंधोरा) में उनकी माता जितना राजभर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहाकि किसी भी माता पिता का जीवन तब सफल होता जब उसका पुत्र सफल हो। आज निश्चित रूप से ओमप्रकाश राजभर के उपलब्धियों से उनके माता पिता खुश होंगे। प्रदेश मुखिया ने इस दौरान राजभर समाज को इशारा करते हुए सुहेलदेव महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहाकि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को बहराइच में हार का स्वाद जिस तरह चखाया उसे इतिहासकारों ने कभी नही दिखाया। लेकिन पीएम मोदी सरकार ने बहराइच में भव्य स्मारक बनाने का काम रही है। जिसमे उनके स्मृतियों को सहेजा जा सके। लेकिन लोग समाज को गुलामी की ओर धकेलने का काम कर रहे।
अपने 8 मिनट के संबोधन में ओमप्रकाश राजभर के जीवन संघर्ष व उनके जब्जे की सराहना करते हुए कहाकि जो विश्वास अपने समाज का बनाये रखा वह उनके राजनैतिक जीवन मे जरूर सफलता दिलाएगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहाकि जिस संघर्ष के बाद इस मुकाम पर ओमप्रकाश राजभर पहुचे वह माता पिता के योगदान और उनका जिद होगा। तभी एक मामूली कार्यकर्ता से राजनेता बने । वही प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की आय दोगुनी हुई है। इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि एक जीप चालक से कैबिनेट मंत्री व पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, माता पिता के आशीर्वाद से सम्भव हुआ । पिता व माता के प्रेरणा और जिद ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व सीएम योगी, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना व विधायक डॉ अवधेश सिंह एक ही साथ हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर पहुचे और कैबिनेट मंत्री की माता जितना राजभर के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व उनके पिता सुन्नर राजभर ने तीनों लोगों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संचालन राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने दिया। मंच पर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और क्षेत्रीय विधायक के अलावा केवल कैबिनेट मंत्री का परिवार मंचासीन रहा।
पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश से सुभासपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुचे थे।

*पुण्यतिथि में डिप्टी सीएम समेत सैकड़ो लोगों ने दी श्रद्धांजलि*

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के माता के प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे दिन लोगों के श्रद्धांजलि देने का क्रम लगा रहा।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विपिन पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद गुलाम , पंधारी वर्मा, उमेश राजभर, रमेश राजभर, गणेश चौहान, विनय सिंह हिटलर समेत सैकड़ों विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुचे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम देर शाम तक चला।