वाराणसी को मिली कई सड़क परियोजनाओं की सौगात क्या जाम से मिलेगी राहत !!
प्रखर डेस्क। धर्मनगरी वाराणसी में वर्षों से जाम की समस्या झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे पर शहर को दो नए फ्लाईओवर सहित कुल 9 नई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस में जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि बनारस में बिना किसी परियोजना और प्लानिंग के जिस तरह से अंधाधुन नई-नई कालोनियां बसायी जा रही है । उससे बनारस में लगने वाले जाम की स्थिति में सुधार होने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। अधिकारियों की मिली भगत से वाराणसी और उसके आसपास के जमीनों पर अवैध प्लाटिंग और मकान बनाने का जो खेल यहां चल रहा है । वह बनारस के जाम का बहुत बड़ा कारण है । फिलहाल अधिकारी इस पर चुप्पी मार कर बैठे हुए हैं। इस अनियोजित विकास को रोकने की कोई प्लानिंग उनके पास दिखाई नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से भले ही इन योजनाओं से अब वाराणसी के अंदर यातायात आसान हुआ है और शहर से एयरपोर्ट या अन्य जिलों तक पहुंचना पहले की तुलना में कहीं तेज और सुगम हो गया है। लेकिन जाम की स्थिति में बहुत सुधार की गुंजाइश कहीं से भी होती नहीं दिख रही है। अपने 59वें दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें वाराणसी रिंग रोड से सारनाथ सेतु, भिखारीपुर और मंडुवाडीह फ्लाईओवर, और कई सड़क चौड़ीकरण कार्य शामिल हैं। वहीं उमरहा-अटेसुवा, बाबतपुर-जमालापुर और रामनगर-कटरिया सड़क मार्ग जैसी योजनाओं का लोकार्पण किया गया। स्थानीय लोग इन विकास कार्यों से बेहद उत्साहित हैं और मानते हैं कि अब काशी की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो गई है।