पुजारी अपने चेले के साथ कर रहा था कुकर्म पत्रकार ने बनाया वीडीओ मांगने लगा 20 लाख

पुजारी अपने चेले के साथ कर रहा था कुकर्म पत्रकार ने बनाया वीडीओ मांगने लगा 20 लाख


प्रखर डेस्क। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है आरोपी पुजारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। गौरतलब है कि सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च 2025 को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी महोली के कारेदेव बाबा मंदिर के सह पुजारी शिवानंद उर्फ विकास राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी बाबा ने जुर्म कबूलते हुए कहा है कि पत्रकार के पास उसका एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था और 20 लाख की मांग कर रहा था। खुद को समाज में बदनामी से बचाने के लिए बाबा ने 4 लाख रुपये में शूटर्स से हत्या करवाई। पूरे 34 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या सुपारी देकर कराई गई थी, जिसमें निर्मल सिंह और असलम गाजी जैसे सहयोगियों की भूमिका भी सामने आई है। वहीं इस मामले में पत्रकार की पत्नी ने पुलिस की कहानी पर सवाल उठाते हुए इसे सच से परे बताया और आरोप लगाया कि पुलिस असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस बीच आरोपी पुजारी का कुबूलनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उसने हत्या की साजिश और उसकी वजहें स्वीकार की हैं।