गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी से घोषित है 25 हजार का इनाम

गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी से घोषित है 25 हजार का इनाम

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिले की मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने गैंगस्टर के एक आरोपी जिस पर 25 हजार के इनाम घोषित है। उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। इस संबंध में मुंगरा बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को कस्बा के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग चल रही थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि राजीव यादव पुत्र तिलकधारी सिंह यादव निवासी ग्राम सूरायपदा थाना अजीतमल जनपद औरैया इलाके में संदिग्ध हालत में टहल रहा है ।
पुलिस ने बिना देर किए सरोखनपुर तिराहे पर पहुंचकर घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि ₹25 हजार के इस इनामी अपराधी के खिलाफ मुंगरा बादशाहपुर थाने से एनडीपीएस एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। गैंगस्टर के मुकदमे में भी वह वांक्षित है। पुलिस की इस टीम में उप निरीक्षक रामजन्म यादव , हेड कांस्टेबल कपिल पासवान, सुशील सिंह शामिल रहे।