सूद पर पैसे बांटने के लिए इंडियन बैंक में 1.86 करोड़ रुपये का अनोखा घोटाला
प्रखर डेस्क। अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो आखिरकार वह कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है। मामला फिरोजाबाद का है जहां जसराना स्थित इंडियन बैंक शाखा में हुए 1.86 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर शाम पकड़ा गया आरोपी सुखदेव, मथुरा का निवासी है और बैंक मैनेजर राघवेंद्र का नजदीकी सहयोगी बताया जा रहा है। सुखदेव बैंक का खाताधारक है और उसके खाते में भी घोटाले की रकम ट्रांसफर की गई थी। पुलिस की जांच में सुखदेव की संलिप्तता उजागर होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें बैंक के कैशियर जयप्रकाश और तीन अन्य खाताधारक शामिल हैं। वहीं, मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर राघवेंद्र अभी भी फरार है। घोटाले का खुलासा उस समय हुआ जब ग्राहकों ने जमा की गई रकम निकालने की कोशिश की, लेकिन उनके खातों में पैसे नहीं मिले। जांच में पता चला कि बैंक मैनेजर और कैशियर ने मिलीभगत कर ग्राहकों का पैसा अन्य खातों में ट्रांसफर किया और उसे ठेकेदारों को ब्याज पर दिया। ब्याज की रकम दोनों ही आरोपी आपस में बांटते थे।
बैंक के डीजीएम तरुण विश्नोई की ओर से 27 मार्च को जसराना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बैंक मैनेजर समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।