वाराणसी गैंगरेप कांड – अबतक 13 गिरफ्तार योगी सरकार ने DCP वरुणा चंद्रकांत मीणा को हटाया ,जांच तेज

वाराणसी गैंगरेप कांड – अबतक 13 गिरफ्तार योगी सरकार ने DCP वरुणा चंद्रकांत मीणा को हटाया ,जांच तेज

प्रखर वाराणसी । लालपुर थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच लापता रही एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद, प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 10 अन्य की पहचान की जा चुकी है। पुलिस की टीमें अभी भी शेष अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। बतादें कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे अपडेट लिया। इसके बाद शासन स्तर पर ताबड़तोड़ फैसले लिए जाने लगे। सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक एक्शन लेते हुए डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया। उन्हें अब डीजीपी कार्यालय, लखनऊ से अटैच कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में और भी कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा 4 अप्रैल को घर लौटी। इसके दो दिन बाद, 6 अप्रैल को पीड़िता की मां ने लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया — जिनमें से 12 नामजद और 11 अज्ञात थे। इस मामले की गंभीरता के बावजूद, डीसीपी स्तर पर कार्रवाई में ढिलाई बरती गई, न ही संबंधित थाना प्रभारी और न ही चौकी प्रभारी के खिलाफ कोई तत्कालिक एक्शन लिया गया। इसी को लेकर शासन में नाराजगी व्याप्त हो गई थी, जो अंततः उच्च स्तर की कार्रवाई का कारण बनी। आईपीएस चंद्रकांत मीणा को हटाए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।