कचरे से बिजली बनाने का प्लांट बनारस में लगेगा

प्रखर वाराणसी। कचरे से बिजली बनाने का प्लांट बनारस में लगने जा रहा है। इसका निर्माण दीपावली से पहले शुरू होने जा रहा है। नवी मुंबई व दिल्ली में भी ऐसा प्लांट लगाया गया है जहां कचरे से बिजली बन रही है। प्लांट स्थापना के बाद कचरे से बिजली बनाई जाएगी। बनारस में प्लांट के लिए रमना में स्थान चिह्नित कर लिया गया है। 10 अगस्त को निविदा खोली गई। अब टेक्निकल बिड खोलने का इंतजार किया जा रहा है। यह कवायद एनटीपीसी की ओर से की जा रही है। यदि निविदा की कवायद वक्त पर पूरी हुई तो सवा साल में कचरे से बिजली बनाने का प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन की प्लानिंग के अनुसार रमना में बिजली बनेगी तो करसड़ा में खाद।