जौनपुर में नाली खुदाई के दौरान मिला सोने का मटका, मजदूर लेकर भागे


काल्पनिक तस्वीर

प्रखर जौनपुर। जिले में मकान की खुदाई के दौरान सोने के सिक्कों से भरा मटका मिलने से हड़कंप मच गया। बतादे कि मामला जौनपुर जिले के मछलीशहर का है। जहां पर मकान की खुदाई के समय सोने के सिक्के मिलने की खबर सामने आई। जनकारी पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के पास से 7 सिक्के बरामद करते हुए उसे कब्जे में ले लिया। वही मकान मालिक का कहना है कि खुदाई कर रहे मजदूर बाकी का सिक्का लेकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर के कजियाना मोहल्ले के एक मकान में मंगलवार को नाली की टंकी बनाने के लिए खुदाई चल रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर सोने के सिक्कों से भरा मटका मिला। मजदूरों ने मकान मालिक को बिना बताए ही सिक्कों को आपसे में बांट लिया। मजदूरों के जाने के बाद मकान मालिक को भी मिट्टी के अंदर से 7 सिक्के मिले, उसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों से पूछताछ की तो पता चला सोने के सिक्के से भरा मटका था। जिसमें से कुछ मजदूर आपस में बांटकर सिक्के अपने साथ ले गए। मकान की खुदाई में सिक्के मिलने की खबर पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के पास से 7 सिक्कों को बरामद कर लिया, और जांच में जुट गई। बताया गया कि सिक्का लेकर भागे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर, उनके पास से भी सिक्कों को बरामद करेगी। हालांकि फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है।