कोणार्क कंपनी में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

0
125

250 लोगों की आंखों की हुई जांच, दवा के साथ चश्मा भी दिया गया

प्रखर चंदवक जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरामनपुर स्थित यूएएल उत्तर प्रदेश कोणार्क कंपनी में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 मरीजों के आंखों की जांच हुई। बता दे कि एक दिवसीय नेत्र शिविर में भारी संख्या में आंख के मरीज पहुंचे और अपनी आंखों की जांच कराएं। शिविर में नेत्र की जांच हुई और दवा के साथ चश्मा का भी वितरण किया गया। आंखों की जांच करने वाले डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि आंखों के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए आंखों की देखभाल निरंतर करनी चाहिए। नि:शुल्क नेत्र शिविर में विष्णु पाण्डेय जनरल मैनेजर कोणार्क, डी. एन. उपाध्याय, डाक्टर एम. पी.सिंह, ए. वी. सिंह, अंजनी मिश्रा, राधेमोहन सिंह, चंद्रशेखर, आनन्द द्विवेदी, प्रियांशु मिश्रा सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।