नौ साल सेवा व सुशासन के साथ कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित रहा– डॉ अवधेश सिंह

विधायक ने गिनाई विधानसभा विकास की गति।

प्रखर बड़ागाँव वाराणसी। डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि 9 साल सुशासन का रहा है।सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को लेकर सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब के लिए कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम किया है। उक्त बातें गुरुवार को बाबतपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में कही। उन्होंने कहाकि पीएम मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। देश से लेकर विदेश तक उनके कार्यो की चर्चा होना देश के लिए गर्व की बात है। विधायक ने बताया कि पीएम मोदी ने 2014 में जब लालकिले से शपथ लेने के साथ ही स्वच्छता को विकास की प्रथम सीढ़ी मानते हुए समाज की कुप्रथा को खत्म कर हर घर मे शौचालय बनाने की बात कही । पीएम के इस कदम से प्रारम्भ भले ही अन्य राजनीतिक दलों ने निंदा की, लेकिन यह कदम हमारे समाज मे निर्णायक बना । इसी तरह स्वच्छता अभियान व उज्ज्वला योजना ,आयुष्मान कार्ड को भी हर घर तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचा कर एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी । कोरोना की विभीषिका में जब पूरा देश अपने जीवन को बचाने के लिये जूझ रहा था उस वक्त केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर लोगो को निशुल्क राशन उपलब्ध करा कर उनके जीवन को आसान किया। इसी तरह प्राइमरी स्कूल व बिजली की व्यव्यस्था हमारे प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त थी, आज सबको शिक्षा व बिजली व मिल रही है। क्षेत्र में पिंडरा बड़ागाँव गंगापुर सहित कई अन्य स्वास्थ केंद्रों की तस्वीर बदल दी। उन्होंने पिंडरा विस् क्षेत्र में विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि जनपद में एक मात्र नवीन आईटीआई कॉलेज, मॉडल थाना सिंधोरा, अमूल प्लांट, पैक हाउस और होम्योपैथी कॉलेज क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वरोजगार का सृजन करेगा। विधानसभा में आमूल प्लांट का करखियाव में लगना पूरे क्षेत्र नही पूर्वांचल के लिये भी रोजगार सृजन में निर्णायक साबित होगा । इस दौरान मुख्य रूप से विधायक डॉ अवधेश सिंह, पवन सिंह , डॉ जेपी दुबे, इलाका सिंह, अभिषेक राजपूत, हौसिला पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।