सर्वेश यादव ने नीट परीक्षा में 650 अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

प्रखर वाराणसी। नीट परीक्षा में वाराणसी जिले के चौबेपुर के अजाव गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सर्वेश यादव ने नीट परीक्षा में 650 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बता दें कि नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है और हजारों की संख्या में बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। वही चौबेपुर के श्री सुभाष इंटर कॉलेज से पढ़े सर्वेश यादव ने अपने चौथे प्रयास में नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र सहित परिवार का मान बढ़ाया है। नीट परीक्षा पास करने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दे कि सर्वेश ने नीट परीक्षा में 720 में से 650 अंक प्राप्त किए हैं, जिसके बाद ऑल इंडिया रैंक 7141 मिली है। लोग बताते हैं कि पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं थी फिर भी सर्वेश के पिता ने उन्हें पढ़ाया और पढ़ाई में मेधावी रहे सर्वेश ने पिता के सपनों को साकार कर दिया। कड़ी मेहनत कर सर्वेश ने यह सफलता हासिल की। इनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं। रात दिन ट्रक चला कर पैसा कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उसी में से अपने बेटे को भी पढ़ाई के लिए पैसा देते थे। जिससे बाद उनका बेटा आज उनकी मेहनत को साकार करते हुए नीट परीक्षा पास कर उनके वर्षों के सपने को साकार कर दिया।