दूल्हा नहीं बता पाया पीएम का नाम तो दुल्हन ने नही की शादी, छोटे भाई से बंदूक की नोक पर हुई शादी!


प्रखर सैदपुर गाजीपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवती ने इसलिए दूल्हे से शादी होने के बाद शादी को मानने से इंकार कर दिया, क्योंकि उसे देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं पता था। इसके बाद युवती व उसके परिजनों ने दूल्हे को मानसिक कमजोर बताकर जबरदस्ती व कथित रूप से असलहे के दम पर उसके छोटे भाई से युवती की फिर से शादी करा दी। बहू को घर लाने के बाद दूल्हे के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में जमकर चर्चा है। हुआ ये कि नसीरपुर गांव निवासी शिवशंकर राम पुत्र रामअवतार की शादी करंडा के बसंत पट्टी निवासी रंजना पुत्री लखेदू राम से तय थी। उसका तिलक 6 माह पूर्व ही हुआ था और 11 जून को शादी तय थी। जिसके बाद लड़के व लड़की की बात भी होती थी। इस बीच 11 जून को बारात लेकर शिवशंकर लड़की के घर पहुंचा। वहां रात में शादी की रस्में हुईं और शादी भी हो गई। इसके बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान सालियों ने चुहलबाजी करते हुए दूल्हे से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो वो नहीं बता पाया। जिसके बाद दुल्हन के परिजनों को बेइज्जती महसूस हुई तो उन्होंने शिवशंकर को मानसिक कमजोर बता दिया। इसके बाद दुल्हन भी उनके साथ ही शामिल हो गई और हो चुकी शादी को मानने से ही इंकार कर दिया। इसके बाद कथित रूप से असलहे के दम पर रंजना की दूसरी शादी बारात में गए दूल्हे के छोटे भाई अनंत से करा दी। पिता रामअवतार ने बताया कि उसके बेटे अनंत की उम्र्र अभी कम है। इसके बावजूद असलहा दिखाकर धमकी देने के चलते उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं बोला और शादी करते हुए दुल्हन को लेकर घर आ गए। इसके बाद अब अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने के बावजूद वो जबरदस्ती बहू को खींचकर ले जाने लगे। जिसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया।