प्रधान ने सीओ पर पिता की नौकरी ख़त्म करने और धमकाने का लगाया आरोप

सीओ ने कहा आरोप बेबुनियाफ, मामला जमीनी विवाद का

पुलिस विभाग के आलाधिकारी पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री से की शिकायत

प्रधान का पिता है पुलिस विभाग में होमगार्ड, केराकत थाने पर है तैनात

प्रखर जौनपुर। जमीन के एक मामले की शिकायत लेकर तहसील समाधान दिवस में पहुचे ग्राम प्रधान को सीओ ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने और उसके पिता की नौकरी खत्म करा देने की धमकी दी है। प्रधान ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाई है। केराकत ब्लॉक के निहालापुर के गांव के प्रधान आशीष कन्नौजिया शनिवार को तहसील समाधान दिवस में गांव के एक ज़मीन के मामले की शिकायत लेकर पहुँचे थे। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सीओ गौरव शर्मा ने पैरवी करने पर उसे जेल भेजने और उसके होमगार्ड पिता हरिश्चंद्र कन्नौजिया की नौकरी खत्म कराने की धमकी दी। प्रधान ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाई है। प्रधान आशीष कुमार ने बताया कि मैं गाव का जनप्रतिनिधि हु, मुझे सीओ द्वारा भरी मीटिंग में बेइज्जत किया गया। जिसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री, डीजीपी और कमिश्नर और डीएम से की है। वही मामले में सीओ केराकत गौरव शर्मा का कहना है कि प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है जमीन से जुड़ा एक मामला है। जिसमे प्रधान गलत है जिसको लेकर प्रधान इस तरह से गलत आरोप लगा रहा है।