कोणार्क कंपनी ने साठ हजार पौधे लगाने का अभियान शुरू किया

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क सीमेंट शीट बनाने वाली यू ए एल कंपनी ने पर्यावरण विभाग जौनपुर के निर्देशन में आज शुक्रवार से पौधरोपण कार्यक्रम का अभियान शुरू किया।कंपनी के कार्यकारी निदेशक केएनपी सिन्हा और और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कंपनी परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर विष्णु पांडेय ने कहा कि प्रदूषण के विनाश और पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है।शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 60 हजार पौधे लगाने की योजना है।आज शुक्रवार से आगामी 10 दिनो तक वृक्षारोपण का कार्य चलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पर्सनल मेनेजर डी एन उपाध्याय उपेंद्र यादव ए वी सिंह धनंजय मिश्र संतोष झा मुरारी पांडेय और बी पी सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।