कल से शुरू हो सकता है ज्ञानवापी में रडार सर्वे


रडार सर्वे से बिना खुदाई किए जमीन के अंदर के रहस्य की जानकारी मिलती है

प्रखर वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे को करीब एक हफ्ते होने को हैं। 9 तारीख ज्ञानी बुधवार से जीपीआर तकनीक से सर्वे शुरू होने की उम्मीद है। जीपीआर तकनीक का मतलब होता है रडार सर्वे। रडार सर्वे के तहत सातवें दिन ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक से सर्वे शुरू होने की उम्मीद है। आईडी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम बुधवार तक वाराणसी पहुंच सकती है। एएसआई ने आईआईटी कानपुर से ज्ञानवापी सर्वे में मदद मांगी है। आईआईटी के पास सर्वे के किये बेहतर उपकरण है,ल। जिससे बेहतर तरीके से सर्वे कर ज्ञानवापी परिसर में परिसर का अध्ययन किया जा सकता है। जीपीआर की मदद से खुदाई के बगैर जमीन के नीचे की सम्पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। ज्ञानवापी परिसर के छठे दिन के सर्वे के लिएएसएसआई टीम पहुंच चुकी है। ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सोमवार को पश्चिम दीवार का गहन सर्वे हुआ। दीवार पर बने निशान, रंगाई, पुताई में इस्तेमाल सामग्री पत्थर के टुकड़े दीवार में इस्तेमाल सामग्री के नमूने लिए गए साथ ही मिट्टी के नमूने भी लिए जा चुके हैं। इसके जरिए भवन निर्माण की उम्र की जानकारी हासिल की जाएगी। मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक सर्वे का कार्य चलेगा।