अब कोटेदार नहीं कर पाएंगे राशन की घटतौली, योगी सरकार ला रही है नई तकनीक

प्रखर डेस्क /लखनऊ। नि:शुल्क राशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब कोटेदार उनके राशन की घटतौली नहीं कर पाएंगे। घटतौली को लेकर योगी सरकार ने नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर दी है। जिसमें राशन लेने वालों को राहत मिलेगी। योगी सरकार ने राशन की दुकानों पर 4G व 5G इंटरनेट सुविधा देकर ई पास मशीन को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से जोड़ देगी, जिससे खतौली होना संभव नहीं होगा। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा के साथ बैठक में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं पर लागू की गई, स्टॉक लिमिट का राज्य स्तर पर समीक्षा की जा रही है। राशन लेने वालों को एसएमएस भी भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश मॉडल राशन दुकानों के निर्माण में अग्रणी राज्य बन रहा है।