जय श्री बाग एवं नर्सरी पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रखर चोलापुर वाराणसी। जय श्री बाग एवं नर्सरी बबियांव, चोलापुर, वाराणसी पर स्टूडेंट रेडी प्रोग्राम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का समापन हुआ। बतादे कि 3 दिन के प्रशिक्षण में नर्सरी प्रबंधन, छत्र प्रबंधन, पौधों के रखरखाव ग्राफ्टिंग एवं बागवानी के विषय की विस्तृत जानकारी दी गई। बताते चले कि चोलापुर कल्याण फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से भी बताया गया। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कल्याण घडेई, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह प्रोफेसर ओपी और नेफ के उपनिदेशक श्रीप्रकाश, शेखर मणि तिवारी एवम नीतेश यादव उपस्थित रहे। बागवानी एवं नर्सरी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शैलेंद्र रघुवंशी एवं सौरभ रघुवंशी ने दिया। वही सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद शिवकुमार यादव ने किया।