पिंडरा महोत्सव के दूसरे दिन छाये रहे रविकिशन व दिनेश लाल “निरहुआ”

0
239

प्रखर पिंडरा वाराणसी। पिंडरा महोत्सव के दूसरे दिन भी सुर ताल का ऐसा माहौल बना की श्रोता अभिनेता व भोजपुरी गायक रवि किशन व दिनेश लाल निरहुआ को सुनने के लिए पंडाल में भीड़ उमड़ पड़ी। तिलभर की जगह न मिलने पर लोग छतों पर खड़े होकर गीत संगीत का लुफ्त उठाते दिखे। भोजपुरी में नाम कमाने के बाद गोरखपुर से सांसद बने रविकिशन ने जो समा बांधा वह दिनेश लाल निरहुआ के साथ सायंकाल में खत्म हुआ। रवि किशन के बम बम बोल रहा है काशी के साथ जो सफर शुरू हुआ वह श्रोताओं के मांग पर कारवाँ बढ़ता चला गया। जब मंच पर निरहुआ पहुचे तो युवाओं का जोश दो गुना हो उठा। निरहुआ भी मंच पर युवाओं के साथ मिलते ही युवा बन बैठे जनप्रतिनिधि का चोला उतार फिल्मी दुनिया मे उतर गए और’बुलडोजर बाबा चाप रहे है माफिया हाफ रहे है’ का गाना पर श्रोताओं को ताली बजाने के साथ युवा अपने को झूमने से रोक नही पाया। निरहुआ ने घण्टेभर की प्रस्तुति कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी और बातों बातों में सरकार की खूबियां गिनाने से नही चुके। महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी गोपाल राय,सुश्री अनुभा, सुमन अग्रहरि, सतीश पांडेय, अरविंद सिंह लोकनृत्य अजंलि उर्वशी ने प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। वही फौजदार सिंह द्वारा आल्हा गीत की शानदार व प्रासंगिक प्रस्तुति कर रविकिशन व दिनेश लाल को तालियां बजाने पर मजबूर किया।