आकाशीय बिजली गिरने से लाखों के बिजली उपकरण जले, मकान की दीवारें चटकी

राष्ट्रीय पक्षी के मौत पर सक्रिय हुआ वन विभाग

प्रखर पिंडरा वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के अमौत में गुरुवार को सुबह राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान का बारजा टूट कर नीचे से जा रहे हाइटेंशन लाइन पर गिर पड़ा। जिससे राष्ट्रीय पक्षी की मौत होने के साथ एक दर्जन घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। जिससे लाखों की क्षति पहुंची। बताते है कि सुबह बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से राजेन्द्र के घर के बारजे का कुछ हिस्सा गिर कर उसके नीचे से जा रहे हाईटेंशन लाइन के ऊपर जा गिरा। जिससे 11 हजार वोल्ट का करंट एक दर्जन घरों में दौड़ने लगा। इसके चलते गांव के निवासी पूर्व एम एल सी प्रमोद मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सोनी चौरसिया, मनोज चौरसिया, प्रमोद चौरसिया सहित एक दर्जन लोगों के घरों की वायरिंग जलने के साथ लोगों की टीवी, फ्रिज, लाइट ,समर्सेबुल पम्प, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। रितेश मिश्रा सहित कई लोगों के मकानों की दिवारें भी फट गई है। वही आकाशीय बिजली गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षी भी उसके चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी को सम्मान पूर्वक उसे जमीन में दफन किया। लेकिन इसकी सूचना ज्यो ही वन क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह को मिली उन्होंने वन दरोगा नवनीत मिश्रा व वन रक्षक रमाशंकर यादव को मौके पर भेजा और उसे पुनः जमीन ने उसे निकलवाने के बाद कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। सूचना पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग के लोग भी गांव पहुच कर क्षति का आकलन किया।