उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ जांच का आदेश

प्रखर/डेस्क । राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक अंजुल ओबेरॉय द्वारा उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन में हो रहे अनियमितता के विरूद्ध दिनांक 14/11/2023 को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिनांक 22/11/2023 को भारतीय बास्केटबॉल संघ, केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार, को अंजुल ओबेरॉय की शिकायत का संज्ञान लेकर अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आदेश पारित किया । इस याचिका में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक आलोक शर्मा तथा अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा द्वारा यू पी बास्केटबॉल एसोसिएशन पर अवैध तरीके से कब्जा करने तथा इस दौरान कई प्रकार की अनियमितताओं के साथ-साथ वित्तीय हेरा फेरी करने के संबंध में अंजुल के वकील द्वारा अपनी याचिका के साथ सभी प्रकार के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए जिसके आधार पर उच्च न्यायालय द्वारा अपना आदेश सुनाया गया है । गौरतलब है कि खेल संस्थाओं में वर्षों से जमे इसके स्वयंभू नेताओं द्वारा इस तरह की अनियमितता की शिकायतें लगातार आती रहती हैं लेकिन सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।