अब दिल्ली में बंद कमरे में मिले तीन शव, मात्र 48 घंटे पहले ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में मिले थे 4

सभी की मौत दम घुटने की वजह से

प्रखर दिल्ली। राजधानी के डाबड़ी इलाके में एक घर से तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मृतक की पहचान सोनू और अमित के तौर पर हुई है। दोनों भाई हैं। मरने वालों में एक शख्स इनका नौकर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू और अमित इलाके में छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते थे। वे किराए पर डाबड़ी में रहते थे। शुरुआती जांच में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा। बताया जाता है कि कमरे में एलपीजी गैस खुली पाई गई थी। ऐसे में मौत की एक वजह यह भी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर मौजूद है। इससे पहले, ग्रेटर नोएडा में चार लोगों की बंद कमरे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। मरने वालों में दो भाई, एक उनकी बहन और एक भाई की पत्नी शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि मौत दम घुटने की वजह से हुई है। मामला थाना इकोटेक-3 क्षेत्र का था।पुलिस के मुताबिक, कमरे के अंदर से गैस की बदबू आ रही थी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत होने की संभावना प्रतीत हो रही है। मरने वाले सभी यूपी के हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ के रहने वाले थे। उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।