मुंबई में आंधी- तूफान ने मचाई तबाही 4 की मौत, दर्जनों घायल

प्रखर डेस्क। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सोमवार को जोरदार आंधी ने हिला डाला । धूल भरी इस आंधी के चलते लोग जहां के तहां फंस गए और कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित रहा । कई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है । तेज हवाओं के चलते कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं बैनर और बिलबोर्ड्स आदि आंधी में नीचे आ गिरे । एक तरह ऐसा ही बड़ा बिलबोर्ड गिरने के चलते 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 59 लोग घायल हैं । साथ ही 1 से ज्यादा अंदर फंसे बताए जा रहे हैं । इस आंधी के चलते शहर में ही धूल की चादर सी दिखाई दी और अंधेरा छा गया । इस आंधी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । बिलबोर्ड गिरने की घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके ऐप पर पढ़ें इसमें कई लोग दबे हुए हैं । बिलबोर्ड एक पेट्रोल पंप के सामन लगा था , जो आंधी आने पर पंप के बीचोंबीच जा गिरा , जहां कुछ लोग मौजूद थे ।