मुंबई में आंधी तूफान की वजह से हुए हादसे में अब तक आठ की मौत, 5- 5 लाख मुआवजे का ऐलान!


प्रखर डेस्क। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सोमवार को जोरदार आंधी हिला डाला । धूल भरी इस आंधी के चलते लोग जहां के तहां फंस गए और कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित रहा । कई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है । तेज हवाओं के चलते कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं बैनर और बिलबोर्ड्स आदि आंधी में नीचे आ गिरे । एक ऐसा ही बड़ा सा बिलबोर्ड गिरने के चलते 8 लोगों मौत हो गई और 64 लोग घायल हैं । 20 से ज्यादा लोग अंदर फंसे बताए जा रहे थे, जिनमे से कुछ को रेस्क्यू कर देर रात निकाला गया। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हॉस्पिटल का दौरा करने वाले बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा , ‘ अब तक राजावाड़ी अस्प कुल 64 लोग एडमिट हुए हैं । 4 लोगों को अस्पताल में लेख घोषित किया गया और 4 लोग मौके पर ही मृत पाए गए थे । बिलबोर्ड गिरने की घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके की है । बिलबोर्ड एक पेट्रोल पंप के सामने लगा था , जो बीचोंबीच जा गिरा , जहां कुछ लोग मौजूद थे । रिपोर्ट के मुताबिक , घाटकोपर में होर्डिंग ढहने की घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । मलबे में फंसे जीवित बचे लोगों तलाश की जा रही है । मालम हो कि मंबई में इस सीजन की यह पहली बारिश है । बारिश होने से मुंबई और उसके आसपास के इलाके के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली । हालांकि , धूल भरी हवाओं के चलते लोगों को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा । तेज धूल भरी आंधी चली जिससे आज दोपहर में 3 बजे ही आसमान में अंधेरा छा गया । पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए । वित्तीय राजधानी के कई जिलों में बिजली गुल हो गई । ऐसे में लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गईं । भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) का कहना है कि मुंबई के आसपास कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है । ठाणे , पालघर और मुंबई में बिजली गिरने , मध्यम से तेज बारिश और तूफान आने की आशंका है । आईएमडी ने इसे लेकर नाउकास्ट वार्निंग जारी की है । वहीं , बिजली के तार पर बिलबोर्ड गिर जाने से आरे और अंधेरी ईस्ट के बीच मेट्रो नहीं चल सकी । तेज हवाओं के कारण ठाणे और मुलुंड के बीच पर एक खंभा झुक जाने से ट्रेनें प्रभावित हुईं । मध्य रेलवे वे लेख मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मेन लाइन पर सबअर्बन सर्विस रोक दी गई है । बेमौसम बारिश से चिलचिलाती गर्मी से कुछ तक राहत जरूर मिली , मगर ठाणे के कलवा और कुछ अन्य इलाकों में बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ गई ।